RRB NTPC Typing skill Test Guidelines/Instructions pdf 2019-20
RRB NTPC TYPING SKILL TEST (TST) GUIDELINES :- अगर आप Senior Clerk cum Typist, Junior Accounts Assistant cum Typist, Senior Time Keeper, Junior Clerk cum Typist,Junior Time Keeper and Accounts Clerk cum Typist Post में रूचि रखते है तथा CBT-2 में आपका चयन इन पोस्ट पर होता है तो आपको Railway द्वारा Typing Skill Test के लिए बुलाया जायेगा | इस test की पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर बने रहे |
RRB NTPC TYPING SKILL TEST में प्रत्येक समुदाय की रिक्तियों की संख्या के 8 गुना उम्मीदवारों भाग लेंगे | जबकि PwBD उम्मीदवारों के कोई Typing Skill Test नहीं होगा | ऐसे उम्मीदवारों की मेरिट CBT-2 में आये अंको के आधार पर बनाई जाएगी |
RRB NTPC TYPING SKILL TEST PC (Personal Computer) पर Online लिया जायेगा | आपको यह Test Hindi या English में देना होगा तथा इसे पास भी करना होगा | हालाँकि इसके अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाएँगे |
RRB NTPC TYPING SKILL TEST को पास करने के लिए Hindi में 25 WPM या English 30 words per minute की Speed होनी चाहिए | Hindi Typing के लिए rrb द्वारा kruti dev और mangal Font उपलब्ध करवाए जाएँगे | आपको किसी एक का चयन करना होगा |
RRB NTPC TYPING SKILL TEST से संबंधित और जानकारी इसी page पर मिलती रहेगी |
श्रीमान जी
रेलवे एन टी पी सी का टाईपिंग टैस्ट हिंदी के किसी फॉन्ट पे होगा मंगल फॉन्ट या कुरूति देव फॉन्ट पे होगा ।